एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
अमेरिका द्वारा दी जा रही बार बार की चेतावनियों के बावजूद उत्तरी कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने जापानी सागर के पूर्वी तट पर तीन बैलिस्टिक मिसाइलों का सफल परीक्षण करके एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय विवादों को हवा दी है. किम दुनिया को बताना चाहता है कि तृतीय विश्वयुद्ध के लिए वो पूरी तरह से सक्षम व तैयार है.
अमेरिकी सुरक्षा सचिव रेक्स टिलार्सन द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि शनिवार को तीन बैलिस्टिक मिसाइल्स लॉन्च करके उत्तरी कोरिया द्वारा युद्ध की स्थिति को उकसाने की कोशिश की जा रही है लेकिन अमेरिका अभी भी शांतिपूर्ण बात चीत करने पर अडिग है. फॉक्स न्यूज़ को दिए अपने इंटरव्यू में रेक्स ने ये कहा कि बैलिस्टिक मिसाइल फायर करने का अर्थ है यूएन सुरक्षा समझौते का सीधा उल्लंघन.
रेक्स ने कहा है कि, ‘हम इसे अमेरिका और उसके सहयोगियों के के प्रति युद्ध के लिए उकसाने वाली कारवाई मानते हैं. वहीँ हम हमेशा की तरह एक शांतिपूर्ण रास्ता निकलना चाहते हैं जैसा कि मैंने आपको बताया, जिसमें हमारे सहयोगी देश व चीन भी इस शांतिपूर्ण वार्तालाप का हिस्सा रहेगा.’
एक्सप्रेस यूके में प्रकाशित खबर के अनुसार किम जोंग उन ने यूएन सुरक्षा परिषद को सोमवार सुबह एक पत्र लिखा है जिसमें उसने अमेरिका और दक्षिणी कोरिया के मध्य होने वाले सैन्य समझौतों व क्रियाकलापों को युद्ध के लिए उकसाने वाली हरकत बताया है. किम ने अमेरिका के उग्र व्यवहार की शिकायत यूएन सुरक्षा परिषद से की है.