अब्दुल फ़हद,
अमेरिका में होने वाली राष्ट्रपति चुनाव के लिए हिलेरी क्लिंटन डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से उम्मीदवार होंगी। अमेरिका के इतिहास में ये पहली बार है जब कोई महिला राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी जीती हैं। उन्होंने मंगलवार को पार्टी की तरफ से अपनी उम्मीदवारी जीत ली।
हिलेरी की ताजपोशी के लिए मंच पर अमेरिका की फर्स्ट लेडी आईं। उनके भावुक भाषण को सुनकर पार्टी रिप्रेसेन्टेटिव रोने लगे। सोशल मीडिया में भी स्पीच के दो घंटे बाद ही मिशेल के बारे में सवा चार लाख से ज्यादा ट्वीट किए गए। यह अमेरिका की फर्स्ट लेडी की पहली भागीदारी थी। मिशेल ने कहा कि हिलेरी की वजह से मेरी बेटियां, देश की बेटियां यह मानने लगी हैं कि एक महिला अमेरिका की प्रेसिडेंट बन सकती है, वो मुसीबत में परेशान नहीं होतीं, न ही हार मानती हैं।
ट्रंप का नाम लिए बगैर मिशेल ने कहा कि ‘इस बारे में कोई गलती नहीं करें, इस बार नवंबर में होने वाले चुनाव में हम डेमोक्रेटिक या रिपब्लिकन, वाम या दक्षिण पंथ में से चयन नहीं करेंगे। इस चुनाव में और हर चुनाव में हम यह निर्णय लेंगे कि आगामी चार या आठ वर्षों के लिए हमारे बच्चों के भविष्य को आकार देने की ताकत किसके पास होगी।’
उम्मीदवारी जीतने के बाद अब हिलेरी नवंबर को होने वाली चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप से भिड़ेंगी। अगर इस चुनाव में हिलेरी ट्रंप को हरा देती हैं तो वो देश की पहली महिला राष्ट्रपति होंगी।