ब्यूरो,
आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट ने फ्रांस के नीस में हुए ट्रक हमले में 84 लोगों के मारे जाने की घटना की जिम्मेदारी ले ली है। जिहादियों की समाचार सेवा एजेंसी ‘अमक’ ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अमक ने एक आईएस सुरक्षा सूत्र के हवाले से बताया कि उसके एक जांबाज सिपाही ने सहयोगी देशों के साथ मिलकर आईएस के खिलाफ लड़ने वालों को जवाब देने के लिए गुरुवार के नरसंहार को अंजाम दिया।
नीस में हुए हमले के मामले में अब तक पाँच लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़ एक गिरफ़्तारी शुक्रवार को, जबकि चार लोगों को शनिवार को गिरफ़्तार किया गया है।
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसवां ओलांद ने इस संकट को देखते हुए वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक भी की है। ओलांद ने इसे चरमपंथी हमला मानते हुए देश में पिछले साल से जारी आपातकाल को तीन महीने के लिए बढ़ाने का ऐलान किया है। पिछले साल नवंबर में हुए पेरिस हमले में कम से कम 130 लोग मारे गए थे। उसके बाद पूरे फ्रांस में आपातकाल लागू किया गया था।
आपको बता दें कि हमलावर की पहचान मोहम्मद लुहवेज़ बुहलोल के रूप में की गई है। बुहलोल एक ट्रक को लेकर भीड़ में जा घुसा था, जब लोग फ्रांसीसी क्रांति की याद में जश्न मना रहे थे। इस हमले में अभी तक 84 लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस की कार्रवाई के दौरान बुहलोल की भी मौत हो गई।