विकास कुमार तिवारी । Navpravah.com
खबर आ रही है कि फ्रांस में संसदीय चुनाव में इमैनुअल मैक्रो की पार्टी ने बहुमत हासिल कर लिया है । फिलहाल इस बात की पुष्टि फ्रांस के गृहमंत्री ने ही की है|
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मतों की गिनती का काम लगभग पूरा किया जा चुका है और मैंक्रों की लॉ रिपब्लिक एन मार्श और सहयोगी डेमोक्रेटिक मूवमेंट पार्टी को तीन सौ से अधिक सीटों पर जीत मिली है| आपको बता दें कि दूसरी और अंतिम दौर के संसदीय चुनाव के रविवार को आए नतीजों ने फ्रांस की इस सबसे नई पार्टी के लिए देश की शीर्ष राजनीतिक सत्ता तक पहुंचने और अगले पांच साल के लिए वहां बने रहने का मार्ग प्रशस्त कर दिया है। फ़्रांस में राष्ट्रपति पद काफी महत्वपूर्ण माना जाता है।
दरअसल , इससे पहले आए रूझान मे मैक्रों की पार्टी को 60 प्रतिशत से अधिक सीटे मिलने का अनुमान लगाया जा रहा था। बहरहाल अभी संपन्न हुए राष्ट्रपति चुनाव में मैक्रों की प्रतिद्वंद्वी रहीं धुर दक्षिणपंथी मरीन ली पेन की पार्टी नेशनल फ्रंट (एफएन) ने अपनी स्थिति में सुधार करते हुए छह सीटें जीती हैं। सदन में पार्टी के दो सांसद थे। वहीं, आपको बता दे कि देश में निवर्तमान सत्तारूढ़ सोशलिस्ट पार्टी को चुनाव में भारी हार का सामना करना पड़ा है। पार्टी को सिर्फ 32 सीटों पर ही जीत मिली है।
मई महीने मे यहां राष्ट्रपति का चुनाव हुआ था जिसमें 39 साल के पूर्व में बैंकर रहे इमैनुएल को 66.06 फ़ीसदी वोट मिले थे। इमैनुएल ने राष्ट्रपति बनने के बाद कहा था कि वो विचारों के आधार पर बंटे हुए देश को जोड़ेंगे और चरमपंथ और जलवायु परिवर्तन के खतरों का मुकाबला करेंगे।
सबसे खास बात यह है कि मैक्रों की पार्टी साल भर पहले ही अस्तित्व में आई थी और इसके कई सदस्यों ने पहले किसी सरकारी पद पर काम नहीं किया था। संसदीय चुनावों में बहुमत के साथ जीत से मैक्रों अब अपने सुधारवादी कार्यक्रमों को लागू करने की दिशा में पहल कर सकते हैं। इमैनुअल मैक्रों की पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष कैथरीन बार्बाडू ने कहा है कि देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के पास अब साफ तौर पर नेशनल असेंबली में बहुमत है और इमैनुएल मैक्रों ने लोगों से जो वादा वायदे किए थे उसे वह पूरा कर सकेंगे।