कैलिफोर्निया के जंगल में लगी भीषण आग, 1500 लोग हुए बेघर

अब्दुल फहद, 
अमेेरिका के दक्षिण कैलिफोर्निया के जंगल में लगी भीषण आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। इस आग को बुझाने में 1600 दमकलकर्मी दिन-रात लगे हुए हैं। इसकी वजह से अब तक करीब 1500 लोगों को अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा रहा है। इसका असर लॉस एंजिल्स में भी देखने को मिला है। आग की वजह से यहां के अधिकांश शहर में बिजली नहीं है। दक्षिण कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग की वजह से लॉस एंजिल्स के ज्यादातर क्षेत्रों में आकाश में काला धुआं छा गया है।
जंगल की यह आग अब तक करीब 33000 एकड़ के इलाके में फैल चुकी है। तेज हवाओं की वजह से आग बुझाने में दमकलकर्मियों को काफी परेशानी हो रही हैै। लॉस एंजिल्स के पुलिस विभाग के प्रमुख मुताबिक लगातार पांंच वर्षों तक सूखे की मार झेलने के बाद इस बार यहां पर भीषण आग का सामना करना पड़ रहा है। इस आग से अभी तक एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।
आग को बुझाने के लिये 28 हेलीकॉप्टरों की मदद ली जा रही है। लॉस एंजिल्स काउंटी के दमकल विभाग के प्रमुख डैरी ओस्बी ने बताया कि जंगल में फैली आग के कारण केवल एक रात में ही 11000 एकड़ में फैला जंगल जलकर खाक हो गया। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग के लगभग 900 कर्मचारी 41 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच 28 हेलिकॉप्टरों की मदद से आग बुझाने के कार्य में जुटे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.