एनपी न्यूज़ डेस्क|Navpravah.com
ब्राजील के दक्षिणपूर्वी राज्य मिनास गेराइस के एक नर्सरी स्कूल के सुरक्षा गार्ड ने चार बच्चों और उनके शिक्षक पर एल्कोहल छिड़क कर आग लगा दी| ब्राजील को दहला देने वाली इस घटना में शिक्षक समेत चारों बच्चों की मौत हो गई| धधकती आग में दर्जनों लोग घायल हो गए, उसके बाद गार्ड ने खुद को भी आग के हवाले कर दिया
यह त्रासदी कल बेलो होरिजोंटो शहर से 600 किलोमीटर दूर स्थित जानोबा के एक घर में हुई जहां से नर्सरी स्कूल का संचालन किया जाता था| इस दुखद घटना के बाद जानोबा के मेयर ने सात दिनों का शोक घोषित किया है|
मिनास गेराइस राज्य के अभियोजक ने एक बयान में कहा, आज सुबह, चार बच्चों और एक शिक्षक की जलने से मौत हो गई, जब नर्सरी स्कूल के एक गार्ड ने पीड़ितों पर और अपने शरीर पर एल्कोहल छिड़क कर आग लगा दी| हमले के वक्त स्कूल में करीब 80 बच्चे मौजूद थे| घबराए हुए अभिभावक घटनास्थल पर पहुंचे जो जलकर खाक हो चुका था|
क्षेत्रीय अस्पताल के मुताबिक, यहां 40 और लोग लाए गए हैं, जिनमें से 25 जली हुई अवस्था में हैं और 15 सदमे में हैं| अस्पताल में बाकी के मरीजों में 14 बच्चे हैं, जिनकी उम्र चार से पांच साल है और बाकी स्कूल का स्टाफ है। इनमें से सभी 20 फीसदी से अधिक जल गए हैं|
पुलिस इस हमले के पीछे संदिग्ध के मकसद को जानने के लिए उसके घर पहुंची| लेकिन पुलिस अधीक्षक रेनाटो न्यून्स ने होजे एम डिया समाचार पत्र की वेबसाइट को बताया कि उस गार्ड को वर्ष 2014 से “मानसिक समस्याएं” थीं| हमलावर स्कूल में 2008 से रात के समय चौकीदारी करता रहा है और कथित तौर पर अवसाद से जूझ रहा था|