ब्यूरो,
दक्षिण तुर्की के गाजियानटेप शहर में बम धमाका हुआ है। इस दुर्घटना में करीब 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि 94 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को फौरन इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।
सूत्रों के अनुसार एक शादी समारोह के दौरान यह बम धमाका हुआ। शादी समारोह में आत्मघाती हमलावर ने इस धमाके को अंजाम दिया। गाजियानटेप के गवर्नर ने बताया है कि तुर्की सरकार ने इसे आतंकी हमला करार दिया है, हालांकि अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है। सरकारी सूत्रों को शक़ है कि यह धमाका आतंकी संगठन आईएसआईएस ने किया है।
तुर्की के एमपी मेहमत एर्दोगन ने इस संबंध में बताया,” हमें शादी समारोह के दौरान धमाके की खबर मिली है। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। मौके पर पुलिस की टीम पहुंच चुकी है।”
गौरतलब है कि सीरिया सीमा से करीब 64 किलोमीटर दूर यह गाजियानटेप शहर कुर्दिश बहुल इलाका है। गाजियानटेप बॉर्डर पर आइएसआइएस काफी सक्रिय है।