अब्दुल फ़हद,
ब्लेड रनर के नाम से विश्व प्रख्यात् एथलीट ऑस्कर पिस्टोरियस को अदालत ने छह साल की जेल की सज़ा सुनाई गई है। दक्षिण अफ्रीका में प्रिटोरिया हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने बुधवार को अपनी गर्लफ्रेंड रीवा स्टीनकैंप की हत्या के मामले में पैरालंपिक एथलीट ऑस्कर पिस्टोरियस को छह साल जेल की सजा सुनाई है।
इससे पहले पिछले महीने न्यायाधीश तोकोजीले मसीपा ने तीन दिन की अदालती सुनवाई खत्म होने के बाद कहा था कि ऑस्कर पिस्टोरियस की सज़ा का एलान छह जुलाई को किया जाएगा।
गौरतलब है कि ऑस्कर पिस्टोरियस ने 2013 में वेलेंटाइन डे (14 फरवरी) के दिन अपने घर में रीवा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। ऑस्कर कोर्ट में कहते रहे कि उन्होंने अंधेरे में घर में चोर दाखिल होने के शक में गोली चलाई थी। लेकिन फॉरेंसिक रिपोर्ट में कहा गया कि ऑस्कर ने गोली मारने से पहले रीवा को बैट से पीटकर घायल किया था। छह साल की जेल की सजा के बाद मानो जैसे ऑस्कर का एथलेटिक करियर खत्म हो गया।