ब्यूरो
आज ईद के मौके पर बांग्लादेश में नमाज़ के वक़्त बम धमाका हुआ है। जानकारी के मुताबिक़, धमाके में 12 लोग घायल हुए हैं और एक पुलिसवाले की मौत हो गई है। बांग्लादेश में हुए इस हमले के बाद पूरे विश्व की सभी सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं।
आ रही खबरों के मुताबिक़ घटना बांग्लादेश के किशोरगंज जिले में हुआ है। हालाँकि अभी तक यह पता नहीं लगाया जा सका है कि हमले की वजह क्या है और न ही किसी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है। ढाका में हुए आतंकी हमले को हुए अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ कि एक और बम धमाके ने माहौल बिगाड़ दिया है।
हमला ईद की नमाज शुरू होने से ठीक पहले हुआ। ईदगाह के मैदान में हुए इस हमले के बाद लोगों में डर का माहौल है। बता दें कि बांग्लादेश के शोलकिया ईदगाह में ईद की नमाज़ के लिए सबसे ज़्यादा लोग जमा होते हैं। स्थानीय मीडिया के अनुसार, धमाके में एक कॉन्स्टेबल की मौत हो चुकी है, जबकि 12 लोग घायल हुए हैं।