पाकिस्तान बलूचिस्तान प्रांत में बम विस्फोट, 11 की मौत,20 घायल

कोमल झा| Navpravah.com

बलूचिस्तान में शुक्रवार को पुलिस के आईजी कार्यालय के नजदीक एक शक्तिशाली बम विस्फोट में चार पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए.

 


यह दुर्घटना प्रांतीय राजधानी क्वेटा में प्रांतीय पुलिस महानिरीक्षक एहसान मेहबूब के कार्यालय के पास हुई. डीसीपी अब्दुल रज्जाक चीमा ने मीडिया को बताया कि हमले की सही वजह का अभी पता नहीं चल पाया है.

टीवी फुटेज में बुरी तरह क्षतिग्रस्त कारें एवं सड़कों पर कांच के टुकड़े बिखरे नजर आ रहे थे.पाकिस्तान ने इस हमले का आरोप एक बार फिर भारतीय खूफिया एजेंसी रॉ पर लगाया है. डीआईजी अब्दुल रज्जाक चीमा ने मीडिया को बताया कि हमले की तहकीकात की जा रही है.

चीमा ने कहा, ”हम हमले की वजह के बारे में कुछ नहीं कह सकते, जांच अभी जारी है.” उन्होंने कहा, ”सुरक्षा अधिकारियों ने सुहादा चौक पर एक कार को रोकने की कोशिश की और उसके कुछ ही देर बाद ब्लास्ट हो गया. हालांकि हम अभी इस बात की पुष्टि नहीं कर पाएं हैं कि ब्लास्ट का सोर्स कार ही थी या नहीं”.

सिविल अस्पतला के एक डॉक्टर फरीद सुमलान ने बताया कि हमले में 11 लोग मारे गए हैं. मारे गए लोगों में चार पुलिस अधिकारी और घायल हुए लोगों में नौ सुरक्षा अधिकारी हैं. हमले की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है.बलूचिस्तान, बलूच राष्ट्रवादियों और इस्लामी चरमपंथियों के उग्रवाद का सामना कर रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.