आनंद रूप द्विवेदी | Navpravah.com
एक ओर जहां अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने हफ्ता भर पहले पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी थी कि अगर पाकिस्तान अपनी जमीन का इस्तेमाल आतंकवादियों के पालन पोषण के लिए करेगा तो वो इसके बदले बहुत कुछ खो देगा, वहीं अमेरिका द्वारा फिर से पाकिस्तान की सैन्य सहायता की गई है.
अमेरिका ने पाकिस्तान को बतौर सैन्य मदद 25.5 करोड़ डॉलर दिए हैं. प्रेसिडेंट ट्रम्प ने कांग्रेस को बताया कि पाकिस्तान को यह मदद सशर्त दी गई है. पाकिस्तान का यह पैसा एक एस्क्रो अकाउंट में डाला गया है. एस्क्रो अकाउंट वो खाता होता है जिसमें सशर्त पैसा जमा किया जाता है. जिसका उपयोग अकाउंट होल्डर तभी कर सकेगा जब वो शर्तों को पूरा करे.
पाकिस्तान को इस शर्त में पैसा दिया गया है कि इसका उपयोग वह आतंकवाद के खिलाफ कार्यवाही करने में करेगा. शर्तें पूरी करने तक इस्लामाबाद इस धनराशि का उपयोग नहीं कर सकेगा. अमेरिका चाहता है कि पाकिस्तान उन आतंकियों के विरुद्ध कड़ी कारवाई करे जो उसकी जमीन का उपयोग कर रहे हैं.