सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन सप्लाई रुकने की वजह से कई मासूमों की मौत हुई थी, इस मामले में आरोपी डा. कफील को यूपी एसटीएफ ने आज गिरफ्तार कर लिया है। बाल स्वास्थ्य विभाग के हेड डॉ. कफील कई दिनों से फरार थे।
बीआरडी अस्पताल में 10 अगस्त की रात 30 से अधिक बच्चों की मौत मामले में डॉ. कफील पर यह कार्रवाई की गई है। घटना के बाद सीएम योगी ने अस्पताल का दौरा किया था। इसके बाद डॉ. कफील को पद से हटा दिया गया था।
शुक्रवार को डॉ. कफील के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने कहा था कि अगर डॉ कफील सात दिन के अंदर सरेंडर नहीं करते हैं तो उनके घर की कुर्की की जाएगी।
100 बेड वार्ड के अधीक्षक रहे डॉ कफील खान के घर केस दर्ज होने के बाद से पुलिस छह बार दबिश दे चुकी थी। पुलिस ने उनकी पत्नी से इस मामले मे सहयोग की अपील की थी, लेकिन फरार डॉ. कफील सामने नहीं आए।