ShikhaPandey@Navpravah.com
अमेरिका में फॉर्च्यून मैगज़ीन के कवर पेज पर अमेजॉन के सीईओ जेफ बेजस को भगवान विष्णु के रूप में दिखाये जाने पर विवाद खड़ा हो गया है. फॉर्च्यून मैगज़ीन के अंतराष्ट्रीय एडिशन ने भारत में अमेजॉन के कारोबार को बढ़ाने के लिए इस बार कवर स्टोरी छापी है. कवर पेज की तस्वीर पर जेफ बेजस हाथ में कमल का फूल लिये हैं. अमेरिका में रह रहे भारतीयों ने इस तस्वीर को आपत्तिजनक बताया है. भारत में भी इसे लेकर नाराजगी जाहिर की जा रही है.
मैगज़ीन के कवर पेज पर जेफ बेजस को भगवान विष्णु के रूप में दिखाया गया है.इतना ही नहीं, पहले पृष्ठ पर अमेजॉन की भारत पर चढ़ाई का स्लोगन भी लिखा गया है. सोशल मीडिया पर इस कवर पेज को लेकर लोग अपनी नाराज़गी व्यक्त कर रहे हैं. हालांकि विवाद होने के बाद मैगज़ीन के एडिटर इन चीफ ने माफी मांगी है.
गौरतलब है कि भारत में भी क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को एक विज्ञापन में भगवान विष्णु के तौर पर पेश किया गया था जिसपर विवाद हुआ था. इसके बाद यहां उनपर मुकदमा भी हुआ था और हाल ही में उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया है.