Bureau@navpravah.com विश्व महिला दिवस के अवसर पर वायु सेना अध्यक्ष अरूप राहा ने एक बड़ा ऐलान किया है। राहा ने कहा कि 18 जून को भारतीय वायु सेना में पहली बार महिला फाइटर पायलट शामिल होगी।
भारतीय वायु सेना अध्यक्ष अरूप राहा ने विश्व महिला दिवस के अवसर पर ऐलान किया कि इसी साल 18 जून को पहली बार महिला फाइटर पायलट मिलेगी। राहा के मुताबिक़ 3 महिला ट्रेनी का चयन किया गया है। पासिंग आउट परेड 18 जून को होगी। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि तीनों को उसी दिन कमीशन मिल जाएगा।
महिला पायलट के शामिल होते ही सेना के तीनों अंगों में वायुसेना पहली सेना होगी जिसमें फ्रंट लाइन पर पायलट के तौर पर महिला सैन्यकर्मियों की तैनाती होगी।
वायुसेना में महिला फाइटर पायलट को शामिल कराने वाले मामले पर लंबे समय से विचार चल रहा है। वायु सेना में फिलहाल 1500 महिला सैन्यकर्मी हैं जिनमें 94 पायलट और 14 नेवीगेटर हैं।