अभिजीत मिश्र,
हाल में ही मारे गए आतंकी बुरहान वानी की मौत से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने दुःख जताया है। आतंकी के मारे जाने पर उन्होंने भारत और भारत के सुरक्षा बलों की निंदा करते हुए उसे बेक़सूर कहते हुए सुरक्षा बल को उसकी मौत का दोषी ठहराया है। शरीफ को बुरहान की मौत से काफी धक्का लगा है।
शरीफ ने अपने बयान में बुरहान को कश्मीर का युवा नेता बोला है और कहा है कि सरकार लोगों पर जरूरत से ज्यादा बल का प्रयोग करती है, जो कि निंदनीय है। बुरहान और प्रदर्शनकारियों की सेना के द्वारा मार गिराए जाने में मुझे और पूरे पाकिस्तान को सदमा लगा है। बुरहान की मौत के बाद भड़के लोगों का नवाज़ ने समर्थन किया है।
अपने बयान में शरीफ ने यह भी कहा है कि जिन अलगाववादियों को हिरासत में लिया गया है, उनके मानवाधिकारों को ध्यान में रख कर काम करना चाहिए। गौरतलब है कि सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक और मोहम्मद यासिन मलिक सहित अन्य अलगाववादी नेता या तो हिरासत में हैं या उन्हें नजरबंद किया गया है।
आतंकी के मारे जाने पर घाटी में अबतक का सबसे बड़ा प्रदर्शन हुआ है, जिसमें 26 लोगों की जान जा चुकी है और कई अमरनाथ यात्रा करने वाले यात्री 3 दिन से फंसे हुए है।