शिखा पाण्डेय@नवप्रवाह.कॉम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को 23-29 सितम्बर के बीच की अपनी दो देशों की यात्रा प्रारंभ करते हुए आयरलैंड के लिए रवाना हुए।
आज प्रधानमंत्री आयरलैंड की प्रधानमंत्री एंडा केनी से मुलाकात करेंगे व आयरलैंड के साथ मजबूत आपसी संबंध और आर्थिक संबंध विकसित करने पर बातचीत करेंगे। किसी भारतीय प्रधानमंत्री का 60 वर्षो में यह पहला दौरा है।
प्रधानमंत्री मोदी २४ सितम्बर को सिलिकॉन वैली में उद्योग जगत के नेताओं से मिलने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए रवाना होंगे।
दो कार्य दिवसों में प्रधानमंत्री बीस कार्यक्रमों में भाग लेंगे जिसके अंतर्गत वे गूगल और फेसबुक के मुख्यालय का दौरा करने सहित माइक्रोसॉफ्ट के सत्य नडेला के साथ व एप्पल के टिम कुक के साथ बैठक करेंगे तथा शीर्ष टेक सी.ई.ओ. दल के साथ रात्रि भोज में शामिल होंगे।
मोदी एक ऐसे ऐतिहासिक अवसर पर अमेरिका जा रहे हैं, जब संयुक्त राष्ट्र अपनी 70वीं वर्षगांठ मना रहा है। मोदी न्यूयार्क में 2015 के बाद के नए सतत विकास एजेंडे की औपचारिक स्वीकृति के लिए आयोजित संयुक्त राष्ट्र सतत विकास शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे।वह राष्ट्रपति ओबामा द्वारा शांति स्थापना पर आयोजित एक शिखर बैठक में भी हिस्सा लेंगे।
भारत न्यूयार्क में G-4 के नेताओं की एक शिखर बैठक आयोजित करेगा, जिसमें मुख्य एजेंडा ‘संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का सुधार’ होगा।