न्यूज़ डेस्क@नवप्रवाह.कॉम,
नेपाल में एक बार फिर से मध्यम तीव्रता के भूकंप के चार झटके महसूस किए गए। हालाँकि भूकंप की वजह से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। राजधानी काठमांडू के पूर्व में 110 किलोमीटर दूर दोलखा जिले में 4.8 तीव्रता का भूकंप आया जबकि 3.8 तीव्रता का एक और झटका दोपहर लगभग 3.30 पर आया।
काठमांडू से लगभग 300 किलोमीटर दूर तापलेजगंज में रविवार सुबह 4.5 तीव्रता के झटके महसूस किए गए। इसके बाद दिन में दोलखा में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया।
अप्रैल में आए भीषण भूकंप के बाद से अभी तक चार या इससे ज्यादा तीव्रता के कुल 479 भूकंप आ चुके हैं। अप्रैल में आए भीषण भूकंप में तकरीबन 9,000 लोगों की मौत हो गयी थी।