Beauro@Navpravah.com
सबको चौंकाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक शुक्रवार को पाकिस्तान पहुँच गए. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ का आज जन्मदिन है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पाक प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने मोदी का स्वागत किया. हालाँकि प्रधानमंत्री के अचानक बने कार्यक्रम पर भी विपक्ष ने निशाना साधते हुए इसकी आलोचना की.
पीएम मोदी के अचानक पाकिस्तान जाने के निर्णय की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने तारीफ की. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि बड़े नेता की यही पहचान होती है. पड़ोसी से रिश्ते ऐसे ही होने चाहिए.
पाकिस्तान सरकार के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ आज ही भारत की ओर से पाकिस्तान को मोदी के रुकने के कार्यक्रम भेजा गया था. ये मुलाकात पहले से तय नहीं थी.
प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम का कांग्रेस ने आलोचना की है. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि इस तरह की पैरा ड्रॉपिंग मदद नहीं करेगी, ये पीएम और भारत के लिए अपमानजनक होगा. बहुत दुर्भाग्यपूर्ण फैसला है, भारत पाक की कूटनीति ऐसे गैर ज़िम्मेदाराना तरीके से नही चलती, अचानक ऐसा कौन सा सुधार आया कि पीएम लाहौर चले गए.