जिला पंचायत सभागार में स्वर्गीय पत्रकार रमेश मौर्या के आत्मिक शांति के लिए की गई प्रार्थना।
पत्रकार साथियों के छलके आंसू, रमेश मौर्या की स्मृतियों, व्यक्तित्व व कृतित्व को किया साझा।
भदोही | सूचना विभाग के मान्यता प्राप्त पत्रकार एएनआई के जिला संवाददाता व जनपद के सम्मानित पत्रकार रमेश मौर्या के आकस्मिक निधन के पश्चात् जिला पंचायत सभागार में उनके चित्र पर पुष्पांजलि व स्मृति व्याख्यानमाला आयोजित कर सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित किया। जिसमें विधायक ज्ञानपुर विपुल दूबे, जिलाधिकारी गौरांग राठी, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर प्रभात राय, अपर मुख्य अधिकारी सुरेश कुमार सहित जनपद के मीडिया बन्धुओं ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए रमेश मौर्या के व्यक्तित्व व कृतित्व के साथ बिताये गये अपने पलो व अपने अनुभवों को साझा किया।
विधायक विपुल दूबे ने कहा कि रमेश मौर्या का मुझसे परिवारिक सम्बन्ध था। उनका आसमयिक जाना मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से बड़ी क्षति है। रमेश मौर्या एक निष्पक्ष, निडर, सामाजिक मूल्यों व चेतना से संपृक्त व्यक्ति थे। जनपद के सामाजिक कार्यो व पत्रकारिता जगत में उनकी एक विशिष्ट पहचान थी।
जिलाधिकारी गौरांग राठी ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आकस्मिक ऐसे कर्मठ युवा मीडिया बन्धु का हमारे बीच से चले जाना मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से अत्यन्त दुखद है। जिलाधिकारी ने कहा कि रमेश मौर्या के परिवार के लिए जो कुछ बन पड़ेगा वे अवश्य सहयोग करेंगे। उनकी यादों को सजोये रखने के लिए उनके नाम से कोई छात्रवृत्ति संचालित करने का विचार दिया। उन्होंने बताया कि जनपदवासियों के साथ-साथ प्रशासन के साथ उनका सदैव सद्व्यवहार को साकारात्मक विचार रहा है। दुख की इस घड़ी में प्रशासन उनके परिवार के साथ खड़ा है।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि रमेश मौर्या साकारात्मक सोच के साथ साहसिक पत्रकारिता करते थे। उन्होंने दिन रात लगकर जनपद के साकारात्मक व विकासात्मक कार्यो में अपना शानदार योगदान दिया है। उनका मृदुभाषी व मिलनसार व्यक्तित्व की छाप हमेशा अमिट रहेगी।
जिला सूचना अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार ने उनके साथ बिताये अपने कार्यो व समय को याद करते हुए बताया कि उन्होंने न दिन देखा, न रात जनपद के विभिन्न महत्वपूर्ण समयों व कार्यो में वे तल्लीनता से लगकर जनपद को साकारात्मक सुर्खियों में रखा। उन्होंने कहा मीडिया का यह ऐसा पहला कार्यक्रम है जिसमें उनकी शारीरिक उपस्थिति न होकर आत्मीय व दैवीय उपस्थिति है।
इस अवसर पर जनपद से आये सैकड़ों पत्रकार बन्धुओं ने अपने साथी को श्रद्धांजलि देते हुए उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनकी याद में आयोजित स्मृति व्याख्यानमाला में अपने भावनाओं को साझा किया। इस दौरान कई पत्रकारों के आंखों में आंसू भी छलक पड़े। संचालन कर्ता पत्रकार वीरेन्द्र चतुर्वेदी ने भी अपने मार्मिक एहसासों के साथ अपने उनके साथ बिताये पलों को साझा किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से पत्रकार सत्यम पाण्डेय, रोहित गुप्ता, आदर्श पाण्डेय, रामकृष्ण पाण्डेय, महेश जायसवाल, दिनेश पटेल, हरीश सिंह, अनिल वर्मा, कपिल पाण्डेय, गिरीश पाण्डेय, धर्मेंद्र पाल, विकास मिश्रा, राजमणि पाण्डेय, मुकुंद मिश्रा, संजय श्रीवास्तव, दीपक मिश्रा, नितेश श्रीवास्तव, विजय मिश्रा, सूरज सिंह अनुज गुप्ता आदि रहे।