अब नहीं भरना होगा प्रॉपर्टी टैक्स, 6 महीने की माफी

न्यूज़ डेस्क | नवप्रवाह न्यूज़ नेटवर्क
महामारी कोरोना के काल में आर्थिक संकटों से घिरे पिंपरी चिंचवड़करों को पिंपरी चिंचवड़ मनपा ने बड़ी राहत दी है। मनपा की हालिया संपन्न हुई सर्वसाधारण सभा में पिछले 6 महिने का प्रॉपर्टी टैक्स माफ करने का फैसला किया गया है।इस बारे में जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संस्था- संगठनों द्वारा लगातार मांग की जा रही थी, जिसके चलते सर्वसाधारण सभा में एक उपसुझाव के जरिए 6 माह तक का प्रॉपर्टी टैक्स माफ करने का फैसला किया गया। यह प्रस्ताव अंतिम मंजूरी के लिए राज्य सरकार के पास भेजा गया है।
– लॉकडाउन के कारण कमजोर हुई आर्थिक स्थिति
शहर में भोसरी, पिंपरी, चिंचवड एमआयडीसी है। हिंजवडी और तलवड़े में आईटी पार्क है। इसके अलावा शहर से सटे तलेगांव, चाकण एमआईडीसी में कई छोटे बड़े कल कारखाने है। यहां रोजगार- स्वरोजगार के पर्याप्त अवसर रहने से पिंपरी चिंचवड़ में शहरीकरण तेजी से बढ़ रहा है। आज की तारीख में शहर की आबादी 25 लाख तक पहुंच गई है। पिंपरी चिंचवड़ मनपा के कर संकलन विभाग के पास कुल पांच लाख 30 हजार मिलकीयतें दर्ज हैं। महामारी कोरोना काल में पिंपरी चिंचवड़ की उद्योगनगरी बंद रही, बाजार बंद रहे। लोगों के हाथ से रोजगार-स्वरोजगार छीन गया।
– जनप्रतिनिधियों द्वारा की जा रही थी मांग
लोगों को आर्थिक संकट में घिरा देखकर जनप्रतिनिधियों और शहर की सामाजिक संस्था व संगठनों द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स माफ करने की मांग की जा रही थी। क्योंकि इन हालातों में प्रॉपर्टी टैक्स चुकाना संभव नहीं है। अंततः मनपा की सर्वसाधारण सभा में एक उपसुझाव के जरिये छह माह तक सभी मिलकीयतों का प्रॉपर्टी टैक्स माफ करने का फैसला किया गया है। हालांकि अभी इस पर अंतिम निर्णय बाकी है क्योंकि यह प्रस्ताव अंतिम मंजूरी के लिए राज्य सरकार के पास भेजा गया है। गौरतलब हो कि पिंपरी चिंचवड़ शहर में कुल 5 लाख 30 हजार 787 मिलकीयतें दर्ज हैं। इनमें निवासी 4 लाख 50 हजार 168, गैरनिवासी 47 हजार 9, औद्योगिक 3702, खुली जमीन 8838, संमिश्र 15 हजार 848 और 5222 अन्य मिलकीयतें शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.