ब्यूरो | navpravah.com
नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी कि राजद-कांग्रेस के मंच से उनकी मां को गालियां दी जाएंगी।
इस मुद्दे पर बोलते वक्त प्रधानमंत्री स्पष्ट रूप से भावुक दिख रहे थे। उन्होंने कहा कि यह अपमान केवल उनकी मां का नहीं है, बल्कि यह बिहार की सभी माताओं-बहनों का भी है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मां हमारी दुनिया होती है। मां हमारा स्वाभिमान होती है। मैंने कभी कल्पना नहीं किया था कि इस संस्कृति संपन्न राज्य बिहार में ऐसा होगा। मेरी मां को राजद-कांग्रेस के मंच से गाली दी गई। मुझे मालूम है कि बिहार की हर मां को यह देखकर-सुनकर कितना बुरा लगा होगा। मुझे पता है जितनी पीड़ा मेरे दिल में हैं, बिहार के लोगों में भी उतनी ही पीड़ा है।
उन्होंने आगे कहा कि मेरी मां को राजद-कांग्रेस के मंच से गाली क्यों दी गई, जबकि मेरी मां का राजनीति से कोई संबंध नहीं था। मेरी मां ने मुझे खुद से दूर किया ताकि मैं आप जैसी मांओं की सेवा कर सकूं। आप सबको पता है कि मेरी मां जिंदा नहीं है। कुछ वर्ष पहले वह सौ वर्ष के हुई और उसके बाद उसकी मृत्यु हो गई। उन्होंने कहा, ‘माताओं और बहनों मैं आपका चेहरे देख सकता हूं और समझ सकता हूं कि आप लोगों को कितनी पीड़ा महसूस हुई। मैं कुछ माताओं के आंखों में आंसू देख पा रहा हूं, यह बहुत दुखी करने वाला और पीड़ादायक है।’
मोदी ने आगे कहा कि मेरी मां ने हमें बहुत गरीबी में पाला, वो अपने लिए एक साड़ी भी नहीं खरीदती थी जबकि एक-एक पैसा परिवार के लिए बचाती थी। मेरी मां की तरह देश की करोड़ों माएं रोज ऐसी ही तपस्या कर रही हैं।