भागवत-राजे मुलाकात बनी चर्चा का केंद्र, बन सकती हैं भाजपा अध्यक्ष!

ब्यूरो | navpravah.com

नई दिल्ली|  राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत से मुलाकात की। वसुंधरा ने भागवत से लगभग 20 मिनट की बातचीत की। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच 20 मिनट की मुलाकात में कई अहम विषयों पर चर्चा हुई। इस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर हलचल मचने लगा है।

गौरतलब है कि वसुंधरा राजे ने धौलपुर में एक रामकथा के दौरान वनवास को लेकर बयान दिया था और उसके एक दिन बाद ही उन्होंने कहा था कि ईश्वर पर अटूट विश्वास से किसी भी कार्य को पूरा किया जा सकता है, भले ही देर से हो। सियासी गलियारे में उनके इस बयान और भागवत के साथ मुलाकात के बाद चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। सूत्रों की मानें तो सिंधिया आरएसएस की पहली पसंद है। अगर वह राष्ट्रीय अध्यक्ष बनती हैं, तो भाजपा की पहली महिला अध्यक्ष होंगी।

बता दें कि आरएसएस प्रमुख इन दिनों 5 से 7 सितंबर तक होने वाली अखिल भारतीय समन्वय बैठक के लिए जोधपुर प्रवास पर हैं। भागवत से मुलाकात के बाद राजे सीधे सूरसागर स्थित बड़ा रामद्वारा पहुंचीं, जहां रामस्नेही संत रामप्रसाद जी के जन्मदिन की बधाई देने के साथ ही उनके साथ धार्मिक चर्चा भी की। राजे ने अजीत भवन में पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती में सफल हुए युवाओं से भी मुलाकात की और उन्हें हरसंभव मदद देने का आश्वासन भी दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.