स्पोर्टस डेस्क. इंग्लैंड के जेसन रॉय ने पाकिस्तान के खिलाफ नॉटिंघम में खेले गए पांचवें वनडे मैच में शतक जड़ा। उनके इस तूफानी शतक ने ना सिर्फ इंग्लैंड को जीत दिलाई बल्कि सीरीज भी 3-0 से जीत ली। रॉय के लिए शतक बेहद खास था। इसकी वजह थी उनकी बेटी।
जेसन रॉय इस साल मार्च महीने में बेटी के पिता बने थे। गुरुवार को मैच से एक रात पहले उनकी बेटी बीमार पड़ गई। 28 वर्षीय जेसन रॉय और उनकी पत्नी एली ने बेटी को रात डेढ़ बजे के करीब अस्पताल में भर्ती कराया और सुबह साढ़े 8 बजे वे तीनों अस्पताल से फ्री हुए। जेसन रॉय देर से सोए थे और फिर पूरी रात अस्पताल में बिताने के बाद वह मुश्किल से दो घंटे की नींद ले पाए और फिर मैदान पर पहुंच गए।
मैच के बाद जेसन रॉय ने कहा, ‘मेरे लिए आज की सुबह बहुत अच्छी नहीं थी, इसलिए मेरे, मेरे परिवार और मेरी बेटी के लिए ये शतक स्पेशल था। हम उसे रात को 01:30 बजे अस्पताल ले गए। 08:30 बजे हम अस्पताल से लौटे और फिर कुछ समय आराम करने के बाद वॉर्मअप के लिए मैदान पर आ गए। इसलिए मेरे लिए ये भावुक शतकीय पारी है।