पारुल पाण्डेय : Navpravah.com
मुंबई : उत्तर प्रदेश में अजय देवगन के नाम पर 200 करोड़ के फ्रॉड के मामले में अभिनेत्री अनारा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। भले ही अनारा एम्परर मीडिया एन्ड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी में डायरेक्टर नहीं होने का दावा करती हों, लेकिन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाईट पर अब भी उस कंपनी की डायरेक्टर हैं।
बता दें कि अनारा ने दावा किया था कि वह कंपनी में केवल एक एम्प्लाई के तौर पर काम कर रही थी और उन्होंने वह कंपनी अगस्त 2017 में छोड दी थी, लेकिन जब नवप्रवाह डॉट कॉम के संवाददाता ने अनारा से उनसे इस्तीफे कि कॉपी मांगी तो अनारा का पारा टूट गया। उन्होंने इस्तीफे की डिटेल्स देने से साफ़ इनकार कर दिया।अनारा ने कहा कि मीडिया को इस मामले में इतना इन्ट्रेस्ट क्यों हैं? जो डिटेल्स हैं, वह हम अपने सीए से बात करके चार दिन बाद दिलवा देंगे।
वहीं इलहाबाद के एएसपी प्रवीण सिंह चौहान ने अनारा के दावे को ख़ारिज करते हुए कहा कि अनारा सरासर लोगों से झूठ बोल रही हैं। उनका नाम अब भी उनकी कंपनी की वेबसाईट www.emporerscreen.com पर डायरेक्टर की सूची में दर्ज है। इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए एएसपी ने बताया कि इस केस में अब तक ओमप्रकाश यादव और शत्रुघन सिंह कि गिरफ्तारी हुई है, जो अभी जेल में बंद हैं। आगे इस केस में जांच जारी है।
विदित हो कि इन जालसाजों ने एम्परर मीडिया एन्ड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और पिनकार्ट क्वाइन नाम की दो कंपनियां बनाई थी, जिसके माध्यम से ये देश भर में फ़िल्म इंडस्ट्री में निवेश के नाम पर 1000 से ज्यादा लोगों को ठग चुके हैं। इतना ही नहीं एसटीएफ की टीम जाँच को लेकर मुंबई आ रही थी, यह ख़बर मिलते ही मिस जम्मू का उनके मुंबई निवास छोड़ने की बात भी बात सामने आई थी।