पीयूष चिलवाल। Navpravah.com
चंडीगढ़ में हुई छेड़छाड़ का मामला अभी ठंडा ही नहीं हुआ था कि हरियाणा से ही छेड़छाड़ का एक और मामला सामने आया है। मामला गुरूग्राम का है जहां रहने वाली पीड़िता ने सेक्टर 14 थाने में शिकायत दर्ज की है कि सोमवार को रात करीब 12 बजे वो ऑफिस से घर जा रही थी इसी दौरान कुछ लड़कों ने उसे रोकने की कोशिश की और उसका पीछा किया। पीडिता गुरुग्राम की ही एक मल्टी नेशनल कंपनी में काम करती है।
पीड़िता की दर्ज की गयी शिकायत के अनुसार गाड़ी में सवार लड़के उसका पीछा कर रहे थे और रास्ते में उसे पुलिस कहीं भी नजर नहीं आई लेकिन बदमाशों को चखमा देकर वो अपने घर पहुचने में कामयाब हुई। युवती के अनुसार गाड़ी का नंबर या तो एचआर51सी5601 या एचआर51सी5701 है।
युवती ने पूरी घटना के बारे में अपने घरवालों को बताया जिसके बाद घरवालों ने गुरुग्राम सेक्टर 14 थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आईपीसी की धारा 354डी के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों और उनकी कार की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।