एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
शिमला में गैंगरेप की घटना के बाद पूरा देश स्तब्ध रह गया था। मामला सीबीआई के पाले में पहुँचा तो कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने पुलिस विभाग के आईजी समेत 8 अन्य पुलिस कर्मियों को गिरफ़्तार कर लिया है।
पुलिस पर रेप के मुख्य आरोपियों की जगह अन्य लोगों को अरेस्ट करने का आरोप लगाया गया है। साथ ही इस केस के प्रति ढुलमुल रवैया अख्तियार करने का आरोप भी है।
दरअसल गत 4 अगस्त को शिमला के कोटखाई क्षेत्र में दसवीं क्लास की बालिका अचानक गायब हो गई। दो दिन बाद बालिका का शव जंगल से मिला। जांच में ये पता चला कि उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया और बाद में गाला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया था।
सीबीआई ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उन्होंने कुछ रसूखदार प्रभावशाली लोगों को बचाने के लिए सेव बाग से कुछ अन्य लोगों को गिरफ़्तार कर लिया था। मुख्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया।
पुलिस ने जिन चार अन्य लोगों को गिरफ्त में लिया था उसमें से एक कि मौत तो थाने में ही हो गई। मामला इतना गंभीर था कि हाईकोर्ट ने केस सीबीआई को सौंप दिया। सीबीआई केस की सघन छानबीन कर रही है जिसके तहत ये गिरफ्तारियां की गई हैं।