एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
तमिलनाडु के मदुरई में एक 19 वर्षीय लड़का ब्लू व्हेल कि बलि चढ़ गया. ब्लू व्हेल गेम खेलते हुए उसने आत्महत्या कर ली. विग्नेश नामक इस लड़के ने खुद को फांसी लगा ली लेकिन उसने एक नोट छोड़ा है जिसमें लिखा हुआ है, ‘ये कोई गेम नहीं बल्कि खतरा है, एक बार आप अंदर आये तो बाहर जाने का कोई रस्ता नहीं है.’
विग्नेश के बाएँ हाथ पर एक ब्लू व्हेल का चिन्ह बना है और उसमे लिखा हुआ है ब्लू व्हेल. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ विग्नेश एक निजी कॉलेज में सेकेण्ड इयर कॉमर्स का स्टूडेंट था. उसके दोस्तों से बात करने में पता लगा है कि विग्नेश अपना ज्यादातर समय मोबाइल फोन में ही बिताता था. इससे ये स्पष्ट हो रहा है कि विग्नेश गेम में ज्यादा ही इनवौल्व हो चुका था.
तमिलनाडु में ब्लू व्हेल गेम से होने वाली मौत का ये पहला मामला है. इससे पहले मुम्बई, उत्तर प्रदेश, और केरल में घटनाएँ सामने आ चुकी हैं. सरकार की तरफ से भी ऑनलाइन गेम ब्लू व्हेल पर पाबन्दी लगाए जाने के निर्देश आ चुके हैं. परिवार वालों और माता पिता प्र अपने बच्चों की इन गतिविधियों पर कड़ी निगरानी करने के लिए भी कहा जा रहा है.
रूस के 22 वर्षीय डेवलपर फिलिप बडकीन ने ये गेम बनाया है जिसे गिरफ्तार भी किया जा चुका है. दुनिया भर में ब्लू व्हेल गेम के कारण अब तक सौ से ज्यादा मौतों के मामले सामने आये हैं.