एनपी डेस्क। navpravah.com
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसिस ने आपत्तिजनक कंटेंट के रोकथाम के लिए एक एप बनाया है। एप का नाम ‘हर हर महादेव’ एप रखा गया है, जो भी व्यक्ति मोबाइल में पोर्न देखने की कोशिश करेगा उस दौरान यह एप उस साइट को ब्लॉक करने वाले फिल्टर के रूप में काम करेगा।
अगर इस ऐप को किसी ने फोन में अपलोड कर लिया है और वह उसमें पोर्न देखने की कोशिश करता है, तो एप उस साइट को ब्लॉक करके उसी दौरान भजन प्ले करने लग जाता है।
न्यूरोलोजिस्ट डॉ. विजय नाथ मिश्रा का कहना है कि इस एप से लोगों को सुविधा मिलेगी, क्योंकि अगर कोई भी अपने फोन में आपत्तिजनक कंटेंट नहीं आने देना चाहता है, तो इस ऐप से बेहतर उसे दूसरा ऐप नहीं मिलेगा।
इस एप को बनाने में करीब 6 महीने लगे हैं और इसमें करीब 3700 से 3800 साइट्स को ब्लॉक करने का फीचर डाला गया है और साथ ही साथ इस ऐप में बेहतर फीचर्स की व्यवस्था पर लगातार काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस ऐप से लोग काफी खुश होगें, और यह एप धीरे-धीरे सभी लोगों ने डाउनलोड करना शुरू भी कर दिया है।