सुनील यादव । navpravah.com
भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भी बारिश के कारण मैच को लंच से पहले ही रोकना पड़ा। मैच के पहले दिन केवल 11.5 ओवर का ही खेल हो पाया था, इस दौरान भारत ने 3 विकेट खोकर 17 रन बना लिए थे।
मैच के दूसरे दिन अविजित बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (29*) और अजिंक्य रहाणे (4*) ने धीमी शुरुआत की। पहले दिन श्रीलंका के हीरो रहे तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल की गेंदों से संभलते हुए दोनों बल्लेबाजों ने टीम का स्कोर 30 रन तक पहुँचाया। हालांकि ये जोड़ी भी ज्यादा देर तक टिकने में असमर्थ रही, मैच का 17वा ओवर लेकर आए दसुन शनका ने अजिंक्य रहाणे को 4 रन पर कैच आउट कर पवेलियन भेजा। इसके बाद क्रीज पर आये रविचंद्रन अश्विन भी टीम के लिए ज्यादा योगदान न दे सके, उन्हें भी शनका ने 4 रन के स्कोर पर करुणारत्ने के हाथों कैच आउट करवा के भारत को पांचवा झटका दिया।
बारिश के कारण मैच बाधित होने से पहले भारत ने 5 विकेट खोकर 74 रन बना लिए हैं। कल के अविजित बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा एक छोर से 47 रन बनाकर पिच पर डटें हुए हैं और उनके साथ वृद्धिमान साहा 6 रन बनाकर खेल रहे हैं। बारिश को देखते हुए अम्पायरों ने लंच घोषित कर दिया है।