1993 मुंबई बम धमाके के आरोपी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी फारुक टकला को दुबई से गिरफ्तार कर लिया गया है और मुंबई ले आया गया है। ANI के अनुसार, फारुख टकला को मुंबई के टाडा अदालत में पेश किया जाएगा।
12 मार्च, 1993 को मुंबई में एक के बाद एक 12 सीरियल धमाके हुए थे। इन धमाकों में 257 लोगों की मौत हुई थी और 700 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इस मामले में 129 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया गया था।
इन मामलों में 100 दोषियों को साल 2007 में टाडा कोर्ट ने सजा सुनाई थी। इसी मामले में याकूब मेमन को 2015 में फांसी हुई थी। वहीं ब्लास्ट का मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम 1995 से फरार है।
दाऊद के वकील ने कहा था कि, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम भी भारत में सरेंडर करना चाहता है। लेकिन दाऊद के वकील के दावों को प्रसिद्ध वकील और विशेष पब्लिक प्रोसिक्यूटर उज्ज्वल निकम ने हवाई करार दिया था।
माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम कासकर की दक्षिण मुंबई स्थित तीन प्रमुख संपत्तियों को आखिरकार खरीदार मिल ही गया है। दाऊदी बोहरा समुदाय द्वारा चलाए जा रहे सैफी बुरहानी अपलिफ्टमेंट ट्रस्ट ने इन संपत्तियों को खरीदा है। एसबीयूटी के प्रवक्ता ने बताया, हां, हमने निविदा दाखिल की थी और तीन संपत्तियों को नीलामी में खरीदा है। जो एसबीयूटी के पुनर्विकास के क्षेत्राधिकार में आती है।