एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
भारतीय जनता पार्टी के दो मंत्रियों ने आज आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू के मंत्रिमंडल से अपना इस्तीफा दे दिया है। दोनों मंत्री राज्य की विधानसभा में वित्त मंत्री वाई.रामकृष्णनुडू के 2018-19 का बजट पेश करने से पहले अपना इस्तीफा पेश कर दिया है।
चंद्रबाबू नायडू ने इसके बाद विधानसभा में कहा। केंद्रीय मंत्रिमंडल से हमारे मंत्रियों ने और हमारे मंत्री परिषद से बीजेपी के मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। मैं कहना चाहूंगा कि इन मंत्रियों ने अच्छा काम किया है, मैं उनकी सेवाओं के लिए उन्हें धन्यवाद करता हूं।
इस घटनाक्रम के बाद सभी पार्टियों ने बीजेपी पर तंज कसने शुरू कर दिये हैं। शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, ‘एनडीए से और भी दल अलग होंगे। बीजेपी से ज्यादा दिन रिश्ते किसी के वैसे भी नहीं चलने वाले हैं।
वहीं कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने कहा, ये पागलपन नहीं रुकेगा, जब केंद्र सरकार कमजोर रहती है या उनकी तरफ से इशारा जाता है तो ऐसी हरकतें होती रहेगीं।