नीतीश कुमार मिश्र | navpravah.com
पटना | ऐतिहासिक गांधी मैदान में नीतीश कुमार ने गुरुवार को दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.मुख्यमंत्री के अलावा 26 और मंत्रियों ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ लेकर मंत्रिमंडल का गठन पूरा किया. जिनमें बीजेपी के 14 और जदयू के 8 मंत्री शामिल हैं.
इस बार के मंत्रिमंडल में कई नए चेहरे शामिल हुए हैं. शपथ ग्रहण समारोह आज सुबह 11.30 बजे गांधी मैदान में शुरू हुआ। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , अमित शाह, जेपी नड्डा, बीजेपी और एनडीए शासित राज्यों के सीएम भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।मंत्रिमंडल विस्तार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उन शब्दों को साकार करता है जब वह कहते हैं कि सबका साथ सबका विकास शायद इसी वाक्य से प्रेरित हो कर महिला, युवा और अल्पसंख्यकों को भी शामिल किया गया हैं तक के मंत्रिमंडल विस्तार में तीन महिला और एक मुसलमान मंत्री हैं.
बीजेपी विधायक दल के नेता सम्राट चौधरी और उपनेता विजय कुमार सिन्हा ने डिप्टी सीएम के रूप में मंत्री पद की शपथ ली. सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के अलावा बीजेपी के मंगल पांडेय, डॉ. दिलीप जायसवाल, नितिन नवीन, रामकृपाल यादव, संजय सिंह, अरुण शंकर प्रसाद, सुरेंद्र मेहता, नारायण प्रसाद, रमा निषाद, लखेंद्र पासवान, श्रेयसी सिंह, डॉ . प्रमोद कुमार चंद्रवंशी ने भी बिहार सरकार मंत्री पद की शपथ ग्रहण की.
वहीं नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू से भी आठ मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की है. जेडीयू की से मंत्री पद की शपथ लेने वालों में विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार, विजेंद्र यादव, अशोक चौधरी, लेसी सिंह, मो. जमा खान, मदन सहनी, डॉ. प्रमोद कुमार का नाम शामिल है.
इसके अलावा चिराग की पार्टी से संजय कुमार (पासवान), संजय सिंह ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की. उधर जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी की ओर से संतोष कुमार सुमन और दीपक प्रकाश ने भी नई सरकार के मंत्री के रूप में शपथ ली है.
इस बार के मंत्रिमंडल में कई नए चेहरे भी शामिल हुए हैं, वहीं एक नाम ऐसा भी हैं जिसने चुनाव भी नहीं लड़ा परंतु मंत्री बन गए उनका दीपक प्रकाश हैं राजनीतिक पहचान बस इतनी हैं कि वह उपेन्द्र कुशवाहा के बेटे हैं उनके पिता बिहार के एक बड़े और प्रभावशाली नेताओं की सूची में शामिल हैं.
वहीं दूसरी ओर लेशी सिंह, रमा निषाद और श्रेयसी सिंह- तीनों नई मंत्रियों में एक समानता यह है कि तीनों के ही परिवारों का राजनीतिक जुड़ाव रहा है.
पूर्व सांसद दिग्विजय सिंह की बेटी एवं जमुई से विधायक श्रेयसी सिंह, आरा से विधायक संजय टाइगर, खजौली से अरुण शंकर प्रसाद, औराई से रमा निषाद, पातेपुर से लखेन्द्र कुमार रोशन और विधानपार्षद प्रमोद चंद्रवंशी को पहली बार मंत्री पद मिला है.
रमा निषाद औराई सीट से पहली बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और भारी मतों से जीत कर विधानसभा पहुंची हैं.रमा निषाद के पति अजय निषाद दो बार सांसद रह चुके हैं जबकि उनके ससुर कैप्टन जयनारायण निषाद केंद्र सरकार में मंत्री रह चुके हैं.
वहीं जमुई विधानसभा सीट से विधायक बनीं और नीतीश सरकार में मंत्री बनने वाली श्रेयसी सिंह एक मशहूर निशानेबाज़ भी हैं.
उन्होंने 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स (गोल्ड कोस्ट, ऑस्ट्रेलिया) के महिला डबल ट्रैप इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था. इससे पहले उन्होंने 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स (ग्लासगो, स्कॉटलैंड) में रजत पदक हासिल किया था.
श्रेयसी सिंह के पिता स्वर्गीय दिग्विजय सिंह अटल बिहारी वाजपेयी की एनडीए सरकार में विदेश राज्य मंत्री थे. दिग्विजय सिंह बिहार की बांका लोकसभा सीट से कई बार सांसद रहे. वे नेशनल राइफ़ल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष भी रहे.
बताते चले कि एनडीए ने पिछले हफ़्ते बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करते हुए सत्ता में वापसी की.
243 सीटों में से एनडीए को 202 सीटें मिलीं. बीजेपी को 89, जेडीयू को 85, एलजेपी(आर) को 19 और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा 5 और आरएलएम 4 सीटें जीतने में कामयाब रही थीं.














