आज हम सभी के भीतर समाज और देश से जुड़ी शिकायतें बहुत सी हैं। आज के युवा में जोश है, आवाज़ उठाने की हिम्मत है और नज़रिया बदलने की सोच भी है, लेकिन अभाव है, तो बस एक मंच का। इसी मुद्दे को ध्यान में रखकर न्यूज़ 18 इंडिया के मैनेजिंग एडिटर प्रबल प्रताप ने युवाओं की इसी सोच को आगे बढ़ाने के लिए इस बार मुंबई में न्यूज़ 18 इंडिया की चौपाल रखी है।
न्यूज़ 18 इंडिया की यह चौपाल 23 फ़रवरी को मुंबई में होगी। इस चौपाल पर राजनीति से जुड़ी युवा पीढ़ी जिग्नेश मेवानी, अल्पेश ठाकुर और आशीष शैलार भी अपने विचार रखेंगे। वहीं इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस भी महाराष्ट्र के सवालों के जवाब देंगे। इसके अलावा स्मृति ईरानी भी चौपाल पर खुलकर बात करेंगी। इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी राजनीतिक मुद्दों पर जवाब देंगे।
न्यूज़ 18 इंडिया के मैनेजिंग एडिटर प्रबल प्रताप के नेतृत्व में न्यूज़ 18 इंडिया की चौपाल में राजनीतिक रंग भी दिखेगा और सितारों के संग भी चर्चा होगी। इस दौरान जहाँ बालीवुड की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन, कीर्ति कुल्हारी, काजल अग्रवाल और डायरेक्टर अलंकृता श्रीवास्तव से सिनेमा और महिलाओं के हाल पर बात होगी, तो वहीँ इसके साथ-साथ प्रकाश राज से देश के मुद्दों पर चर्चा होगी। सोनू निगम का भी न्यूज़ 18 इंडिया की चौपाल में बेबाक़ जलवा दिखेगा।