शिखा पाण्डेय,
एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में बड़ी कटौती की घोषणा हुई है। खुशखबरी यह है कि देशभर में पेट्रोल प्रति लीटर 1.42 रुपया और डीजल प्रति लीटर 2.01 रुपया सस्ता हुआ है। इस महीने में लगातार तीसरी बार पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी हुई है।
डीजल और पेट्रोल की नई दरें सोमवार से लागू होंगी। इस कटौती के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 62.51 रुपये से घटकर 61.09 रुपए, मुम्बई में 67.11 रुपये से घटकर 65.70 रुपए, कोलकाता में 66.03 रुपये से घटकर 64.97 रुपए और चेन्नई में 62.00 रुपये से घटकर 60.58 रुपए हो जायेगी।
यदि डीजल की बात करें तो दिल्ली में डीजल के दाम 54.28 रुपये प्रति लीटर से घटकर 52.27 रुपये, मुम्बई में 59.60 रुपये से घटकर 57.47 रुपये, कोलकाता में 56.48 रुपये से घटकर 54.57 रुपये और चेन्नई में 55.82 रुपये प्रति लीटर से घटकर 53.73 रुपये हो गए हैं।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 15 जुलाई को पेट्रोल की कीमत में 2 रुपये 25 पैसे और डीजल के दाम में 42 पैसों की कटौती हुई थी। इससे भी पहले, 1 जुलाई को पेट्रोल के दामों में 89 पैसे और डीजल के दामों में 49 पैसे की कमी की गई थी।
बता दें कि तेल कंपनियां हर 15 दिन में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों की समीक्षा करती हैं और अंतर्राष्ट्रीय क्रूड के दामों के आधार पर घरेलू तेल कीमतों में बदलाव करती हैं, जिसके तहत दामों में यह गिरावट की गई है।