पीयूष चिलवाल । Navpravah.com
एसयूवी गाड़ी खरीदने की सोच रहे लोगों को जल्द लग सकता है बड़ा झटका। जीएसटी काउंसिल ने लग्जरी गाड़ियों पर 10 फीसदी सेस बढ़ाने का फ़ैसला किया है। जल्द ही यह सेस 15 फीसदी से बढ़कर 25 पर्सेंट हो जाएगा। जिसके बाद एसयूवी रेंज की गाड़ियों के दाम बढ़ जाएंगे।
फ़िलहाल राहत की बात यह है कि सेस में बढ़ोतरी तुरंत लागू नहीं होगी और इस बढ़ोतरी के लिए सरकार को जीएसटी कॉम्पेंसेशन लॉ में संशोधन करना पड़ेगा। इसलिए अभी गाड़ी खरीदने पर आप इस बढ़ोतरी से बच सकते हैं।
काउंसिल ने जीएसटी लॉ में महंगी गाड़ियों पर सेस की सीमा ऊंची करने के लिए संशोधन को मंजूरी दे दी है। जीएसटी में कारों को सबसे ऊंचे 28 फीसदी वाले टैक्स स्लैब में जगह दी गयी है। 4 मीटर की लंबाई वाली छोटी पेट्रोल और 1200 सीसी इंजन तक की गाड़ियों पर 1 पर्सेंट सेस लगता है, 1500 सीसी की डीजल गाड़ियों पर 3 पर्सेंट सेस तय है और मिड साइज की बड़ी कारों या एसयूवी पर सेस 15 पर्सेंट है।