शिखा पाण्डेय | Navpravah.com
टेलिकॉम जगत में एक के बाद एक चौंकाने वाले उतार-चढ़ाव आये दिन देखने-सुनने को मिल रहे हैं। हाल ही में हुई ‘वोडाफोन’ व ‘आईडिया’ की संधि के बाद अब देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी ‘भारती एयरटेल’ ने ‘तिकोना डिजिटल’ के 4जी बिजनेस को लगभग 1600 करोड़ रुपए में खरीदने का ऐलान किया है। जी हाँ! सूत्रों के मुताबिक यह डील 60 दिन में पूरी होगी। इस डील के साथ देश के 13 सर्किल्स में एयरटेल की स्थिति खासी मजबूत हो जाएगी।
भारती एयरटेल ने एक बयान में बताया कि उसने तिकोना डिजिटल नेटवर्क्स के 5 सर्किल्स में ब्रॉडबैंड वायरलेस एक्सेस (बीडब्ल्यूए) और 350 साइट्स सहित 4जी बिजनेस खरीदने के लिए कंपनी के साथ एग्रीमेंट किया है, हालांकि इस डील के लिए अभी रेग्युलेटरी मंजूरियां ली जानी बाक़ी हैं। भारती एयरटेल के एमडी और सीईओ (भारत और साउथ एशिया) गोपाल विट्ठल ने बताया, “एयरटेल लगातार अपनी 4जी क्षमताओं को मजबूत बनाने पर काम कर रही है। तिकोना के बीडब्ल्यूए स्पेक्ट्रम के एक्विजिशन से कंपनी को खासी मदद मिलेगी।”
एग्रीमेंट के मुताबिक गुजरात, यूपी ईस्ट, यूपी वेस्ट और हिमाचल प्रदेश में 4 जी बिजनेस का एक्विजिशन एयरटेल द्वारा किया जाएगा, जबकि राजस्थान सर्किल के स्पेक्ट्रम का एक्विजिशन एयरटेल की सब्सिडियरी ‘भारती हेक्साकॉम लिमिटेड’ द्वारा किया जाएगा। डील पूरी होने के बाद इन 5 सर्किलों में एयरटेल के पास कुल स्पेक्ट्रम होल्डिंग सरकार द्वारा सुझाई गई सीमा के भीतर हो जाएगी।
उल्लेखनीय है कि गुजरात, यूपी ईस्ट, यूपी वेस्ट, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश सर्किल्स में 2300 मेगाहर्ट्ज बैंड में 20 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम तिकोना के पास हैं। यह डील पूरी होने के बाद एयरटेल की इन 5 सर्किल्स में मिली स्पेक्ट्रम से हाई-स्पीड 4 सर्विस लॉन्च करने की योजना है।
इस प्रस्तावित एक्विजिशन से एयरटेल को राजस्थान, यूपी ईस्ट और यूपी वेस्ट में 2300 मेगाहर्ट्ज बैंड में बीडब्ल्यूए स्पेक्ट्रम की कमी की भरपाई में मदद मिलेगी। इस डील में गुजरात और हिमाचल प्रदेश में एयरटेल की स्थिति खासी मजबूत हो जाएगी, जिससे इन सर्किल्स में उसकी बीडब्ल्यूए स्पेक्ट्रम होल्डिंग 30-30 मेगाहर्ट्ज हो जाएगी। डील पूरी होने के 2300 मेगाहर्ट्ज बैंड के लिहाज से 13 सर्किल्स में एयरटेल की स्थिति खासी मजबूत हो जाएगी।