अनुज हनुमत | navpravah.com
उत्तर प्रदेश | बुंदेलखंड में हर घर को पानीयुक्त बनाने के लिए शुरू किया गया जल जीवन मिशन फिलहाल पाठा क्षेत्र में फेल होता नजर आ रहा है। चित्रकूट में ‘हर घर नल से जल’ देने की योजना में सरकार ने करोड़ों रुपये खर्च किए, लेकिन लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा। यह समस्या किसी एक गांव की नहीं है, अधिकतर गांवों की है। चित्रकूट जिले के कई गांवों में पाइपलाइन का काम अधूरा है। अधिकारी अपनी कमी छुपाने के लिए कागजों में काम पूरा कर दिए हैं, लेकिन अभी कई गांवों में सड़क मरम्मत का काम और टोंटी लगाना बाकी है। अधिकांश गांवों में जहां टोंटियां लगी हैं वहां पानी नहीं आ रहा है। सबसे ज्यादा समस्या ऊंचाई वाले इलाकों में सामने आ रही है।
चित्रकूट में जल जीवन मिशन का हाल:
करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद लोग एक किमी दूर हैंडपंप और कुओं से पानी ला रहे हैं। चित्रकूट जिले में लोगों को पानी आसानी से मिल सके, इसके लिए करोड़ों रुपये खर्च कर दिए लेकिन लोगों को पानी नहीं मिल रहा है।
संकट से जूझ रहे लोग:
चित्रकूट जिले के मानिकपुर तहसील क्षेत्र के निही गांव पहुंचकर नवप्रवाह न्यूज़ नेटवर्क की टीम ने ग्राउंड रियल्टी जानी, जिसमें चौंकाने वाले परिणाम सामने आए। निही पंचायत के आदिवासी मजरे सहित औदर पुरवा सहित कई मजरों में पाइपलाइन तो महीनों पहले बिछा दी गई है, लेकिन पानी का इंतजार ग्रामीणों को आज तक है। कई पंचायतों में काम आधा-अधूरा हुआ है। पाठा क्षेत्र का तापमान 40° के पास पहुंच गया है। लोग जल संकट से जूझ रहे हैं। ग्रामीण साइकिल पर कंटेनर लादकर पानी के लिए दौड़ लगाते दिख जाते हैं। हैंडपंपों एवं कुओं से ग्रामीण अभी भी पानी लाने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पानी की टंकी बनाने और पाइप लाइन बिछाने के काम में करोड़ों रुपये खर्च कर दिए गए, बावजूद इसके जल संकट से छुटकारा नहीं मिल रहा है। हम गरीब हैं क्या इसीलिए अब तक पानी की सप्लाई नहीं शुरू की गई है, जबकि आस पास के कई गांवों में पानी सप्लाई जारी है।
पानी की तरह बहाया पैसा:
कुछ ऐसा ही हाल निहि पंचायत के औदर पुरवा की है। सरकार ने यहां पानी की तरह पैसा बहाया, फिर भी लोगों की प्यास नहीं बुझ पाई। हजारों लोगों की आबादी वाले इस गांव में सरकारी पाइपलाइन महीनों पहले बिछाई गई है, टंकियां बनाई गईं, लेकिन गांव में पानी की एक बूंद तक नहीं आई। गांव में कुछ जगहों पर हैंडपंप हैं, जिसका पानी खारा आ रहा है और कुछ हैंडपंपों में जुगाड से पानी निकाला जा रहा ।
गांव के ग्रामीण ने बताया कि पानी की स्थित फिलहाल खराब है। पाइपलाइन बिछा दी गई है, लेकिन अब तक पानी नहीं आया । कई घरों में अभी कनेक्शन भी नहीं हुआ है।
(अनुज हनुमत, उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ एवं स्वभाव से क्रांतिकारी पत्रकार हैं।)