एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
व्हाट्सएप के पेमेंट फीचर के बारे में बहुत दिनों से खबरें आ रही हैं, वहीं पिछले दिनों व्हाट्सएप की तरफ से बताया गया कि उसके पेमेंट फीचर की टेस्टिंग अभी चल रही है।
व्हाट्सएप तरफ से बताया गया था कि 10 लाख लोग पेमेंट फीचर की टेस्टिंग कर रहे हैं। अब व्हाट्सएप ने बताया कि पेमेंट सर्विस को शुरू करने से पहले सर्विस टर्म और प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव कर रही है।
व्हाट्सएप के प्रवक्ता ने बताया हम लोगों को पेमेंट फीचर से जुड़ी जानकारी आसान शब्दों में देने के लिए व्हाट्सएप पेमेंट सर्विस और प्राइवेसी की नीति में बदलाव कर रहे हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ने इस सेवा के परिचालन की विस्तार से जानकारी के लिए भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई), बैंकों और भारत सरकार के साथ मिलकर काम किया है।
प्रवक्ता ने बताया हमने पारस्परिकता जैसी नई सुविधाएं शुरू की हैं जो व्हाट्सएप भुगतान के यूजर्स और भीम यूपीआई एप के यूजर्स से जुड़ी जानकारियां मांग सकता है।
बदली गई नीतियों में कहा गया है कि व्हाट्सएप तब सूचनाएं जमा करता है जब आप पैसे भेजते, मंगाते या अनुरोध करते हैं। इन सूचनाओं में दिन, समय और लेनदेन का रेफरेंस नंबर शामिल है।
इसके अलावा जब कोई अपने किसी व्हाट्सएप कांटैक्ट को भुगतान करता है तब कंपनी भेजने और पाने वाले का नाम और उनका भीम – यूपीआई आईडी संग्रह करती है।