जर्मनी के वैकेन ओपन एयर (डब्ल्यूओए) हार्ड रॉक फेस्टिवल में बीयर की पाइपलाइन

कोमल झा | Navpravah.com
क्या आप ऐसे बीयर बेहद प्रेमी हैं कि उसे जल जितना सुलभ देखना चाहते हैं? जर्मनी के वैकेन ओपन एयर (डब्ल्यूओए) हार्ड रॉक फेस्टिवल में आपका स्वागत है.अगस्त में होने वाले इस फ़ेस्टिवल के लिए ज़मीन के नीचे एक पाइपलाइन डाली जा रही है, जिसमें पानी जैसे बीयर बहेगी.
_96240316_beer1
आयोजकों का कहना है यह पाइपलाइन सात किलोमीटर लंबी है. यह फ़ेस्टिवल को ज़्यादा इको-फ़्रेंडली बनाएगा. आयोजकों का दावा है कि 14 इंच के पाइप से बीयर इस रफ़्तार से बहकर आएगी कि 6 सेकेंड में 6 गिलास भर जाएंगे. डब्ल्यूओए दुनिया के सबसे बड़े हेवी मेटल म्यूज़िक इवेंट्स में से है. इस बार यहां मेगाडेथ, एलिस कूपर और ट्रिवियम जैसे मशहूर बैंड और सितारे परफॉर्म करेंगे.
ये फ़ेस्टिवल जर्मनी के श्लेज़विग-हॉल्स्टाइन के एक गांव में होगा, जहां महज 1850 लोग रहते है. 3 से 5 अगस्त तक होने वाले इवेंट में 150 म्यूज़िक बैंड शामिल होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.