काहिरा। तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने कहा है कि उनका देश इस बात के प्रति दृड़प्रतिज्ञ है कि मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी की मौत को लेकर चल रहे नाटक को भुलाया नहीं जाए।
एर्दोआन ने यह टिप्पणी गुरूवार को विदेशी पत्रकारों के साथ बातचीत में की। इससे एक दिन पहले उन्होंने दावा किया था कि मुर्सी की मौत कुदरती ढंग से नहीं हुई थी बल्कि उनका क़त्ल किया गया है।
मिस्र के विदेश मंत्री ने तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन के आरोपों को गैर जिम्मेदाराना बताते हुए बृहस्पतिवार को इसकी निंदा की। एर्दोआन ने कहा था कि मिस्र के अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी की हत्या हुई है।
एक बयान में सामे शुकरी ने मुर्सी की मौत के बाद से मिस्र को लेकर तुर्की के राष्ट्रपति के बार-बार एवं गैर जिम्मेदाराना आरोपों की कड़ी निंदा की। अदालत में सुनवाई के दौरान बीमार पड़ने के बाद सोमवार को मुर्सी की मौत हो गई थी।