न्यूज़ अपडेट | Navpravah Desk
भारत के तीन फ़ोटो जर्नलिस्ट्स को अमेरिका का प्रमुख पुरुस्कार पुलित्जर देने की घोषणा की गई है।
जम्मू-कश्मीर के निवासी ‘यासीन डार’,’मुख्तार खान’,’चन्नी आनंद’ को यह पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई है। ये तीनों फोटो पत्रकार अंतरराष्ट्रीय न्यूज़ एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस (AP)’ के लिए काम करते हैं।
दरअसल गत वर्ष 5 अगस्त को भारत सरकार द्वारा संविधान संशोधन करते हुए जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य के दर्जे से हटाते हुए दो नए राज्यों की स्थापना की गई, जिसके बाद घाटी के हालातों की संवेदनशीलता को देखते हुए वहां कई प्रकार की पाबंदियों को लगाया गया था।
कुछ जगहों पर सुरक्षा बलों पर पथराव जैसी घटनाएं भी सामने आईं थीं। इसी स्थिति की रिपोर्टिंग के दौरान इन तीनों पत्रकारों ने वहां की तस्वीरे खींची थीं।
पुलित्जर पुरस्कार की शुरुआत 1917 में की गई थी। यह अमेरिका का एक प्रमुख पुरस्कार है, जो समाचार पत्रों की पत्रकारिता, साहित्य एवं संगीत रचना के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को दिया जाता है।
जम्मू कश्मीर के नेता ओमर अब्दुल्ला और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने भी पुलित्जर विजेता फोटो जर्नलिस्ट्स के प्रति खुशी व्यक्त की है। उन्होंने अपनी खुशी ट्विटर के माध्यम से व्यक्त की है।