सौम्या केसरवानी | navpravah desk
कोरोना वायरस अपना पैर धीरे-धीरे पसार रहा है। हर जगह इसी वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है, वहीं प्रयागराज में भी कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों क़ी संख्या में लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है। आरेंज ज़ोन से रेड ज़ोन की तरफ प्रयागराज बढ़ रहा है।
आज प्रयागराज में पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज सामनें आए हैं। आर्किटेक्ट के परिवार के ही 3 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, लूकरगंज में कोरोना पॉजिटिव मिले आर्किटेक इंजीनियर के रिश्तेदार हैं। जिन्हें लेवल वन हॉस्पिटल कोटवा बनी भेजा गया है, वहीं एक केस कौडिहार औऱ एक नवाबगंज का है।
प्रयागराज में कोरोना पॉजिटिव के एक्टिव मरीज़ों क़ी संख्या बढ़कर 15 हो गयी है, वहीं एक तब्लीगी जमात में शामिल होकर नई दिल्ली से लौटे इंडोनेशियाई जिले का पहला संक्रमित केस था, हालांकि इलाज के बाद वह स्वस्थ हो चुका है।
गत 24 अप्रैल को मुंबई से अपने पिता की तेरहवीं में लौटे शंकरगढ़ के युवक और उसका चचेरा भाई कोरोना पॉजिटिव पाया गया था और इसी दिन शिवकुटी के शंकरघाट का एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।
पांच नये मामले सामने आने के बाद प्रयागराज में सुरक्षा इंतजाम और कड़े कर दिए गए हैं। यहां लॉकडाउन पर और सख्ती की जा रही है, साथ ही बेवजह बाहर निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जिले में आज दो नये हॉट स्पॉट बनाए गये हैं, इसके साथ ही प्रयागराज में हॉट स्पॉट की संख्या बढ़कर अब सात हो गई है।
इनपुट: शिवदीप पाण्डेय