न्यूज़ डेस्क । नवप्रवाह डॉट कॉम
पाकिस्तान के कराची स्थित स्टॉक एक्सचेंज में हुए आतंकी हमले ने पूरे पाकिस्तान को हिला कर रख दिया है। पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इस शहर में हुए हमले में कुल पांच लोगों की जान गई है। देश की आर्थिक राजधानी में ही आतंकी हमले से पाकिस्तान को यह सबक तो मिल गया है कि आतंकियों को पनाह देने का क्या खामियाज़ा भुगतना पड़ सकता है।
भारत और अन्य देशों में आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान हमेशा से आत्नकी संगठनों को पनाह देता रहा है, अभी हाल ही में इमरान खान ने लादेन को शहीद कहा था, जिसके बाद उनकी पूरे विश्व में आलोचना हुई थी। इस हमले ने साबित कर दिया है कि पाक के आतंकी ग्रुप उसी पर भारी पड़ रहे हैं।
अभी हाल ही में पेरिस की संस्था फाइनेंसियल एक्शन टास्क फ़ोर्स ने अपनी बैठक के अंतिम दिन तय किया था कि पाकिस्तान को ग्रे सूची (संदिग्ध) में ही रहने दिया जाए। पाक पर आरोप है कि वह लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों को मिलने वाले धन पर रोक लगाने में असफल रहा है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान में ही कई आतंकी हमले हुए, लेकिन पाकिस्तान की आँख नहीं खुल रही। पाक्सितान का आतंकी प्रेम कम होने का नाम नहीं ले रहा। पाकिस्तान में आम जनता की जान जाती रहे लेकिन पाकिस्तानी आला कमान अन्य देशों में आतंकी हमले कराते रहने की साज़िश से बाज़ नहीं आएंगे। आतंकियों को लगातार खाद-पानी मुहैया कराया जा रहा है।