अक्षय कुमार के भद्दे मज़ाक़ के चलते इस ऐक्ट्रेस को छोड़ना पड़ा बॉलीवुड

एंटरटेनमेंट डेस्क | नवप्रवाह डॉट कॉम 

तमिल, तेलुगू और हिंदी फिल्‍मों की ऐक्‍ट्रेस शांतिप्रिया इस समय फिर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। खबर है कि उन्‍हें ‘बिग बॉस-14’ में जाने का ऑफर मिला है, शांतिप्रिया को हम अक्षय कुमार की फिल्‍म ‘सौगंध’ से जानते हैं।

शांतिप्रिया ने ‘सौगंध’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था, लेकिन उनकी जिंदगी की कहानी सिर्फ इतनी नहीं है। वह 50 साल की हैं और इन 50 साल में जिंदगी ने उनकी हर मोड़ पर परीक्षा ली है। शांतिप्रिया के जीवन में वैसे तो बहुत कम उम्र से ही नेम-फेम सब रहा, लेकिन पति की मौत के बाद जैसे सबकुछ ठहर गया था, दो बच्‍चों की जिम्‍मेदारी वे अकेले उठा रही हैं।

वैसे बिग बॉस में जानें के सवाल पर शांतिप्रिया ने कोई सटीक जवाब नहीं दिया है, लेकिन इतना जरूर कहा कि, वह बिग बॉस के घर की मेहमान बनने का मौका मिलेगा तो तो जरूर जाएंगी।

शांतिप्रिया ने एक निजी चैनल को दिए गये इंटरव्यू में बताया कि, अपने सांवले रंग के कारण उन्हें रंगभेद का सामना करना पड़ा था, रंगभेद का शिकार वह अकेले नहीं हुई थीं, उनकी बहन भानुप्रिया को भी गहरे रंग के कारण शर्मिंदा होना पड़ा था, और आखिरकार भानुप्रिया ने बॉलिवुड छोड़ दिया था।

शांतिप्रिया बताया कि, जब तक वे हिंदी फिल्मों में काम करती रहीं, अपने रंग को लेकर बेहद कॉन्शस रहीं, आज उनका बड़ा बेटा मॉडल है, लेकिन फिर वही गहरा सांवला रंग, बेटे के करियर में अड़ंगा बन गया है।

शांतिप्रिया कहती हैं कि, ’90 के दशक में जब मैं बॉलीवुड में काम करने आई तो मेरा सांवला रंग ही मेरा दुश्मन बन गया था।इस सांवले रंग ने मुझे मानसिक रूप से बहुत तोड़ा-मरोड़ा, घायल किया, हीन भावना से भर दिया था, मेरा आत्मविश्वास टूटा और काम से मन भटका, फिल्में फ्लॉप होने लगीं और थोड़े समय के बाद ही करियर खत्म हो गया।’

उन्होंने बताया कि, अब तक जिस रंग को लेकर मुझे गर्व होता था, पर बॉलीवुड में उसी रंग की वजह से मुझे हर रोज सैकड़ों लोगों के सामने जलील होना पड़ता था, इस मामले को मैं जितना दबा सकती थी, उतना दबाती थी, मैं नहीं चाहती थी कि मेरे सांवले रंग की चर्चा हो। अब सेट पर जाने से पहले मुझे हर समय, हर दिन यह डर लगता था कि आज मेरे सांवले रंग पर कौन क्या कहेगा, मैं कैसे बचूंगी, कैसे रिऐक्ट करूंगी।’

शांतिप्रिया ने कहा कि, ‘सौगंध के बाद मैंने अक्षय कुमार के साथ फिल्म इक्के पे इक्का में काम किया था, उस फिल्म में मेरा कैरक्टर मॉर्डन था, शार्ट ड्रेस पहनना था, इसलिए मैं स्किन के रंग का स्टॉकर पहनती थी, शूटिंग के दौरान अक्षय ने मजाक-मस्ती करते हुए मेरा बहुत मजाक उड़ाया था, उस दिन क्लाइमैक्स की शूटिंग हो रही थी, स्टॉकिंग पहनने के बाद मेरे घुटनें कुछ ज्यादा ही ब्लैक दिखाई दे रहे थे।’

उन्होंने आगे बताया कि, ‘सेट पर अक्षय के अलावा अभिनेता पंकज धीर, चांदनी, पृथ्वी, राज सिप्पी, स्पॉट दादा, मेकअप मैन और भी बाकी लोग थे, लगभग 100 लोग रहे होंगे, सबके सामने अक्षय ने कहना शुरू किया कि अरे शांति के पैरों में बड़े-बड़े ब्लड क्लॉट्स हैं, मुझे भी कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि ब्लड क्लॉट्स मेरे पैर में कहां से आ गया, मैंने पूछा कहां है ब्लड क्लॉट्स, अक्षय ने कहा कि अपने घुटनों को देखो।’

शांति ने बताया कि, ‘वह था मजाक, लेकिन मेरे मन की गहराई में कुछ इस तरह बैठ गई थी वह बात कि आज तक भूल नहीं पाई हूं, उस समय मैं बहुत ज्यादा अनकम्फर्टबल हो गई थी, उस घटना के बाद मैं डिप्रेशन में चली गई थी, अपनी मां के पास रोई, लेकिन कभी कोई गोरे होने की क्रीम नहीं लगाई।’

उन्होंने बताया कि, ‘अक्षय मेरे अच्छे दोस्त हैं। यह घटना मैं अक्षय को हर्ट करने के लिए नहीं बता रही हूं, जब हम बड़े हो रहे होते हैं, ऐसी कई बातें होती हैं, जिनको उस समय नहीं समझ पाते हैं, जब मैंने अक्षय को कुछ साल पहले बताया था कि मैं कमबैक करना चाहती हूं, तब उन्होंने मुझे बहुत साहस दिया था और कहा था कि वह हमेशा मेरे साथ हैं। समय के साथ अक्षय में बहुत बदलाव आया है, आज अक्षय एक जिम्मेदार नागरिक, ऐक्टर, पिता और पति हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.