कोमल झा| Navpravah.com
रूस की सेना ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) नेता अबू बक अल बगदादी के मारे जाने का दावा किया गया है। मंत्रालय का कहना है कि इस बार रूस ने हवाई हमले में उसके मारे जाने की बात कही है. हालांकि इसके साथ ही उसने कहा कि वह इसकी पुष्टि करने में जुटा है.
रूस के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा है कि 28 मई को सीरियाई शहर रक्का के पास रूस ने इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों की बैठक पर हवाई हमला किया, जिसमें इस्लामिक स्टेट के सरगना बगदादी मारा गया.
मीडिया खबरों की माने तो इस बैठक में बगदादी भी मौजूद था लेकिन सेना कई तरीकों से इस बात की पुष्टि करने की कोशिश कर रही है कि क्या वह मारा गया है.
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब बगदादी की मौत के बारे में दावा किया गया है.यह बगदादी की मौत की आठवीं खबर है. इससे पहले जून 2014 बगदादी सार्वजनिक रूप से सामने आया था। इस दौरान वह मोसुल में आईस के कब्जे का बाद भाषण देते हुए दिख रहा था.साल 2016 जून में इराकी स्टेट टीवी ने ये दावा किया था कि उत्तरी इराक में अमेरिकी हवाई हमले में बगदादी मारा गया. मगर बाद में खबर आई कि वो इन हमलों में सिर्फ घायल हुआ.