राजेश सोनी | Navpravah.com
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 और 24 जनवरी को विश्व आर्थिक मंच की बैठक में हिस्सा लेने स्विट्ज़रलैंड के दावोस पहुंचेंगे। इस बैठक में पाकिस्तान के पीएम अब्बासी भी मौजूद रहेंगे। बैठक में पीएम नरेन्द्र मोदी दुनिया के सभी बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे, लेकिन खबर है कि इस बैठक में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी से प्रधानमंत्री मोदी नहीं मिलेंगे।
बता दें कि 21 साल बाद भारतीय प्रधानमंत्री दावोस जा रहे हैं। इससे पहले 1997 में प्रधानमंत्री एच. डी. देवगौड़ा दावोस गए थे। अगले बनने वाले विदेश सचिव विजय गोखले ने इस बैठक के बारे में मीडिया को जानकारी दी। पीएम मोदी की दावोस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात नहीं होगी, क्योंकि जब पीएम मोदी वहां होंगे तब राष्ट्रपति ट्रम्प दावोस में मौजूद नहीं होंगे। उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी का अंतरराष्ट्रीय समुदाय को मुख्य संदेश यह होगा कि भारत देश अब खुली अर्थव्यवस्था है और कारोबार के लिए तैयार है। भारत ने अपनी अर्थव्यवस्था में प्रमुख सुधार किए हैं और वर्तमान में यह दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था में से एक है।
गोखले ने आगे बताया कि पीएम मोदी 23 जनवरी को प्रमुख सत्र को संबोधित करेंगे। उनके अनुसार, “मोदी का दावोस में करीब 24 घंटे का ही दौरा होगा।” विजय गोखले ने बताया कि इस दौरान उनकी स्विस राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बैठक होगी तथा विश्व के कई नेताओं से मुलाकात की योजना बनाई जा रही है। इस बैठक में पाक पीएम मोदी अब्बासी भी मौजूद रहेंगे। जब गोखले से पीएम मोदी और पाक पीएम अब्बासी की मुलाकात पर सवाल पूछा गया तो, उन्होंने बताया कि उनकी जानकारी में ऐसी कोई बैठक की जानकारी नहीं है।