सौम्या केसरवानी,
पाकिस्तान के पेशावर में आतंकियों ने आज एक बड़े हमले को अंजाम देने की कोशिश की, जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया। इस हमले में शामिल 4 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। यह हमला क्रिश्चियन कॉलोनी में किया गया था।
इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के महानिदेशक असीम बाजवा ने हमले की ट्वीट के जरिए पुष्टि करते हुए कहा कि सभी आतंकियों को मारा जा चुका है और इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी कर दिया गया है।
टीवी रिपोर्ट के अनुसार इस हमले के बाद लोगों को फिलहाल अपने घरों में ही रहने के लिए कहा गया है। सूत्रों के अनुसार इस हमले में एक नागरिक की मौत हुई, जबकि एक पुलिसकर्मी आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान मारा गया है।
एक वेबसाईट की खबर के मुताबिक़, फायरिंग सुबह करीब छह बजे शुरू हुई, जब आतंकियों ने कॉलोनी में प्रवेश किया। ये आतंकी सुसाइड जैकेट पहने हुए थे। धमाके के बाद से यहां हैलीकॉप्टर से हवाई निगरानी की जा रही है।