अमित द्विवेदी,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज द्विपक्षीय वार्ता के लिए वियतनाम रवाना होंगे, उसके बाद वे चीन के हांगझोउ शहर जी-20 के सालाना शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने जाएंगे। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि पीएम मोदी सम्मलेन में आतंकवाद को की जा रही फंडिंग और टैक्स की चोरी पीकर कार्रवाई के लिए कड़े कदम उठाए जाने की वकालत कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी पहले वियतनाम की यात्रा पर रवाना होंगे। यह एक तरह से चीन को कड़ा सन्देश भी होगा। क्योंकि चीन और वियतनाम की बनती नहीं है। पिछले कुछ दिनों से बलूचिस्तान मामले पर चीन की बयानबाज़ी को एक करारा जवाब भी मिल जाएगा कि दूसरों के मामले में अनावश्यक हस्तक्षेप करना ठीक नहीं।
पीएम मोदी का पहला पड़ाव वियतनाम में होगा, वहाँ से वे तीन सितंबर को हांगझोउ के लिए रवाना होंगे और चार-पांच सितंबर को जी-20 के सम्मेलन में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी पांच सितंबर को भारत-आसियान सम्मलेन में भाग लेने लाओस जाएंगे।