एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
अमेरिका ने कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान को दी जाने वाली सैन्य मदद को बंद करने का फैसला लिया था। इस फैसले के बाद से ही पाकिस्तान सरकार की बौखलाहट साफ़ देखी जा सकती है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री खाव्जा आसिफ ने फिर एक बार फिर ट्रंप प्रशासन को जवाब दिया है। उन्होंने जवाब में अमेरिका पर निशाना साधते हुए कहा कि अमेरिका ने अपने हितों को साधने के लिए पाकिस्तान का इस्तेमाल किया है।
खाव्जा आसिफ ने ट्वीट के द्वारा अपना जवाब दिया है। उन्होंने अपने जवाब में पाकिस्तान द्वारा अमेरिका पर किए गए एहसान गिना डाले। आसिफ का दावा है कि पाकिस्तान हमेशा अमेरिका के साथ खड़ा रहा, लेकिन इतिहास गवाह है कि अमेरिका पर किसी भी देश को आँख बंद कर भरोसा नहीं करना चाहिए। आसिफ ने कहा कि आज ट्रंप पूछते हैं हमने क्या किया? हमारी एक फ़ोन कॉल पर एक तानाशाह ने आत्मसमर्पण कर दिया था।
आगे आसिफ ने कहा कि अमेरिका ने किस तरह हमारी जमीन का अफगानिस्तान पर हमला करने के लिए इस्तेमाल किया था। अमेरिका ने हमारी जमीन से अफगानिस्तान पर हजारों हमले कर खून की नदियां बहाई थी। अमेरिका की सेनाओं को हमारे देश से बम और हथियार सप्लाई किए गए। तुम्हारे द्वारा छेड़े गए युद्ध में हमारे कई लाखों नागरिक और हजारों सैनिक को अपनी जान गवानी पड़ी थी।
गौरतलब है कि अमेरिका ने पाकिस्तान पर आरोप लगाया है कि पिछले 15 सालों से पाकिस्तान, अमेरिका से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के नाम पर अरबों डॉलर ले चुका है। लेकिन अब तक पाकितान ने आतंकवाद के खिलाफ कोई खास कार्यवाई नहीं की, जिसके कारण आज पाकिस्तान के जमीन पर कई आतंकी और उनके आतंकी संगठन फल-फूल रहे हैं।