लालू यादव की किस्मत का फैसला आज एकबार फिर टला, कल आ सकता है फैसला

लालू pahunche

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com 

चारा घोटाले मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव समेत 16 दोषियों के खिलाफ आज रांची के सीबीआई कोर्ट में सजा का एलान होना था। ख़बरों के मुताबिक़ आज एकबार फिर लालू यादव पर सीबीआई की विशेष अदालत का फैसला टल गया है। अब कोर्ट इस मामले में लालू प्रसाद यादव को शुक्रवार को सजा सुनाएगी।

हालांकि 3 जनवरी को सजा मिलनी थी पर दो वकीलों की मौत की शोक सूचना देकर वकील कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए, जिसके कारण कोर्ट ने फैसला 4 जनवरी पर टाल दिया था। आज कोर्ट ने सुबह लालू समेत 16 दोषियों में से 6 दोषियों पर सुनवाई की, जिनमें आज केवल 4 दोषियों पर ही बहस हो सकी। इनमें लालू यादव का छठवा नम्बर था, इसलिए लालू पर अब फैसला कल ही हो पायेगा। 

बता दें कि बिहार के देवघर कोषागार से 89 लाख रुपयों की निकासी के मामले में रांची की सीबीआई कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव समेत 16 आरोपियों को 23 दिसंबर को दोषी करार दिया था। इस केस से जुड़े आरोपी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा समेत 5 अन्य आरोपियों को रिहा कर दिया था। सीबीआई कोर्ट ने इस फैसले पर सजा के लिए 3 जनवरी की तारीख पक्की की थी।

विदित हो कि इस मामले की सुनवाई 13 दिसम्बर को पूरी हुई थी और सीबीआई अदालत ने 10 दिन बाद उन्हें दोषी करार दिया। मामले में 34 आरोपी थे, जिनमें सुनवाई के दौरान 11 की मौत हो गई जबकि एक सीबीआई का गवाह बन गया और अपराध कबूल कर लिया। 16 दोषियों में तीन पूर्व आईएएस अधिकारी हैं। उनके नाम फूलचंद मंडल, बेक जुलियस और महेश प्रसाद हैं। लालू प्रसाद चारा घोटाले से संबंधित तीन और मामलों में सुनवाई का सामना कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.